स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त की शायरी – Independence Day Shayari 2023

Niraj kumar
2

 स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त की शायरी – Independence Day Shayari 2023






स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त की शायरी – Independence Day Shayari 2023







स्वतंत्रता दिवस बस कुछ ही दिन दूर है। यह दिन हर साल 15 अगस्त को बड़े उत्साह के साथ मनाया जाता है। भारतीय उन सभी स्वतंत्रता सेनानियों और नेताओं को श्रद्धांजलि देते हैं जिन्होंने भारत की स्वतंत्रता के लिए लड़ाई लड़ी। भारत के इस 76वें स्वतंत्रता दिवस पर हम आपके साथ साझा कर रहे हैं स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त की शायरी जिनका उपयोग आप अपने प्रियजनों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामना देने के लिए कर सकते हैं। Independence Day 2023, 15 August Shayari in Hindi


wekipidea-

भारत का स्वतंत्रता दिवस हर वर्ष १५ अगस्त को मनाया जाता है। सन् 1947 में इसी दिन भारत के निवासियों ने ब्रिटिश शासन से स्‍वतंत्रता प्राप्त की थी। यह भारत का राष्ट्रीय त्यौहार है। प्रतिवर्ष इस दिन भारत के प्रधानमंत्री लाल किले की प्राचीर से देश को सम्बोधित करते हैं।


स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त की शायरी – Independence Day Shayari 2023



1940 के दशक में, हर भारतीय ने स्वतंत्रता हासिल करने के लिए संघर्ष किया और आखिरकार भारत को ब्रिटिश राज से 15 अगस्त 1947 को स्वतंत्रता मिली।

स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर प्रधान मंत्री भाषण देते हैं और पूरे देश को संबोधित करते हैं। वह पुरानी दिल्ली में लाल किले पर राष्ट्रीय ध्वज फहराता है। इस दिन कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है।

इस स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त 2023 पर हमने Independence day shayari शेयर की है जिसे आप अपने चाहने वालों को भेज सकते हैं।

15 अगस्त शायरी, स्वतंत्रता दिवस पर शायरी – 15 August Shayari in Hindi, Independence Day Shayari in Hindi

हैप्पी स्वतंत्रता दिवस 2023, स्वतंत्रता दिवस पर शायरी हिंदी में, 15 अगस्त पर शायरी हिंदी में, 15 अगस्त की हिंदी शायरी, स्वतंत्रता दिवस की शायरी, आजादी का दिन पर शायरी, स्वतंत्रता दिवस पर कविता, 15 अगस्त पर कविता, स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं शायरी, 15 अगस्त स्पेशल शायरी कलेक्शन हिंदी में फॉर इंडियन 76 वें इंडिपेंडेंस डे 15 अगस्त 2023.

Happy 75th Independence day (15 august) shayari in hindi, 15 august shayari in hindi, 15 august par shayari, 15 august ki shayari hindi me, independence day par shayari, 15 august hindi shayari, Heart touching shayari on 15 august independence day 2023 in hindi, Swatantrata diwas par shayari, Aajadi diwas par shayari, desh bhakti shayari 2023 for 15 august, 15 august kavita hindi mai.




15 August Independence Day Hindi Shayari 2023

(1)

वतन पर जो फिदा होगा, अमर वो हर नौजवान होगा,
रहेगी जब तक दुनिया ये, अफसाना उसका बयाँ होगा।

(2)

आजादी की कभी शाम ना होंगे देंगे,
शहीदों की कुर्बानी बदनाम ना होने देंगे,
बची है लहू की एक बूँद भी रगों में,
तब तक भारत माता का आँचल नीलाम ना होने देंगे।

(3)

काले गोरे का भेद नहीं,
इस दिल से हमारा नाता है,
कुछ और न आता हो हमको,
हमें प्यार निभाना आता है।

(4)

धरती सुनहरी अंबर नीला हर मौसम रंगीला,
ऐसा देश है मेरा।

(5)

कुछ नशा तिरंगे की आन का है,
कुछ नशा मातृभूमि की शान का है,
हम लहरायेंगे हर जगह ये तिरंगा,
नशा ये हिन्दुस्तान का सम्मान का है।

(6)

जमाने भर में मिलते है आशिक कई,
मगर वतन से खूबसूरत कोई कफन नहीं होता,
नोटों में लिपट कर और सोने में लिपटकर मरे है कई,
मगर तिरंगे से खूबसूरत कोई कफन नहीं होता।

(7 )

दे सलामी इस तिरंगे को,
जिससे तेरी शान है,
सर हमेशा ऊँचा रखना इसका,
जब तक दिल में जान है।

(8 )

ये बात हवाओं को भी बताये रखना,
रौशनी होगी चिरागों को भी जलाये रखना,
लहू देकर जिसकी हिफाजत की हमने,
ऐसे तिरंगे को सदा दिल में बसाये रखना।

(9)

हर तूफान को मोड़ दे दो जो हिन्दुस्तान से टकराए,
चाहे तेरा सीना हो छलनी, तिरंगा ऊँचा ही लहराए।

(10 )

आजाद भारत के लाल है हम,
आजाद शहीदों को सलाम करते हैं।

(11 )

देश पर जिसका खून ने खौले,
खून नहीं वो पानी है,
जो देश के काम न आए वो बेकार जवानी हैं।

(12)

स्वतंत्रता दिवस पर अनमोल विचार – 15 अगस्त इंडिपेंडेंस डे कोट्स हिंदी में

याद रखिये सबसे बड़ा अपराध अन्याय सहना और गलत के साथ समझौता करना हैं।

(13)

दुश्मन की गोलियों का सामना हम करेंगे,
आजाद है आजाद ही रहेंगे।

(14 )

लिख रहा हूँ मैं अंजाम जिसका कल आगाज आएगा,
मेरे हर एक लहू का कतरा इकलाब लाएगा,
मैं रहूँ या न रहूँ पर यह वादा है तुमसे मेरा की,
मेरे बाद वतन पर मरने वालों का सैलाब आएगा।

(15 )

खूब बहती है अमन की गंगा बहने दो,
मत फैलाओ देश में दंगा रहने दो,
लाल हरे रंग में मत बांटों हमको,
मेरे छत पर एक तिरंगा रहने दो।

(16 )

तैरना है तो समंदर में तैरों नालों में क्या रखा है,
प्यार करना है तो देश से करो औरों में क्या रखा है।

(17 )

नजारे नजर से ये कहने लगे,
नयन से बड़ी कोई चीज नहीं,
तभी मेरे दिल ने ये आवाज दी,
वतन से बड़ी कोई चीज नहीं।

स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

वतन हमारा ऐसा कोई छोड़ ना पाए,
रिश्ता हमारा ऐसा कोई तोड़ ना पाए,
दिल हमारा एक है एक हमारी जान है,
हिंदुस्तान हमारा है और हम इसकी शान हैं।

15 अगस्त शायरी हिंदी में

ना जियो धर्म के नाम पर,
ना मरो धर्म के नाम पर,
इंसानियत ही है धर्म वतन का,
बस जियो वतन के नाम पर।

१५ अगस्त पर शायरी

दिल हमारे एक हैं एक हमारी जान है,
हिंदुस्तान हमारा है हम इसकी शान हैं,
जान लुटा देंगे वतन पर हो जायेंगे कुर्बान,
इसलिए हम कहते हैं मेरा भारत महान।

76th स्वतंत्रता दिवस पर शायरी

मोहब्बत का दूसरा नाम है मेरा देश,
अनेकों में एकता का प्रतीक है मेरा देश,
चंद गैरों की सुनना मुझे गँवारा नहीं,
हिंदू हो या मुस्लिम सभी का प्यारा है मेरा देश।

15 August Ki Shayari hindi me

गूंज रहा है दुनिया में भारत का नगाड़ा,
चमक रहा आसमान में देश का सितारा,
आजादी के दिन आओ मिलकर करें दुआ,
बुलंदी पर लहराता रहे तिरंगा हमारा।

15 अगस्त शेरो शायरी

वतन हमारा मिसाल मोहब्बत की,
तोड़ता है दीवार नफरत की,
मेरी खुशनसीबी है जो मिली जिंदगी इस चमन में,
भुला ना सकेंगे इसकी खुशबू सातों जन्म में।

15 अगस्त की बधाई शायरी

वतन हमारा शान-ए-जिंदगी,
वतन परस्ती है वफा-ए-जमी,
देश के लिए मर मिटने कुबूल है हमें,
अखंड भारत के सपने का जुनून है हमें।

Heart Touching Shayari on Independence Day 2023

सीने में जुनून और आंखों में देशभक्ति की चमक रखता हूँ,
दुश्मन की सांसे थम जाए आवाज में इतनी धमक रखता हूं।

15 August Independence Day 2023 Hindi Shayari

जिसका ताज हिमालय है,
जहां बहती है गंगा,
जहां अनेकता में एकता है,
सत्यमेव जयते जहाँ नारा है,
वह भारत देश हमारा है।

स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त के लिए शायरी

देशभक्ति के तराने गाएं,
आओ स्वतंत्रता दिवस मनाए,
दुश्मनों की है हम पर कुटिल नजर,
आतंकवाद के रूप में ढा रहे कहर।

Swatantrata Diwas Par Shayari hindi mai

तिरंगा आन है अपनी तिरंगा शान है अपनी,
न धन-दौलत न शोहरत बस तिरंगा शान है अपनी,
सभी इस बात को मन के हर एक पन्ने पर लिख लेना,
यही गीता यही बाइबल यही कुरआन है अपनी।

15 August Desh Bhakti Shayari in Hindi

मुझे तन चाहिए ना धन चाहिए,
बस अमन से भरा यह वतन चाहिए,
जब तक जिंदा हूं मातृभूमि के लिए,
और जब मरू तो तिरंगा कफन चाहिए।

15 अगस्त पर जोशीली शायरी

खुशनसीब है वे जो वतन पर मिट जाते हैं,
मरकर भी वो लोग अमर हो जाते हैं,
करता हूं उन्हें सलाम ए वतन पर मिटने वालों,
तुम्हारी हर सांस में तिरंगे का नसीब बसता है।

१५ अगस्त स्पेशल शायरी

इश्क तो करता है हर कोई,
महबूब पर मरता है हर कोई,
कभी वतन को महबूब बना कर देखो,
तुझ पर मरेगा हर कोई।

15 August Shayari Image in hindi

मैं भारत का हर दम सम्मान करता हूं,
यहां की चांदनी मिट्टी का ही गुणगान करता हूं,
मुझे चिंता नहीं स्वर्ग जाकर मोक्ष पाने की,
तिरंगा हो कफन बस यही अरमान रखता हूं।

स्वतंत्रता दिवस पर शहीदों के सम्मान में शायरी

चलो फिर से वो नजारा याद कर लें,
शहीदों के दिल में थी जो ज्वाला वो याद कर लें,
जिसमें बहकर आजादी पहुंची थी किनारे पर,
बलिदानियों के खून की वो धारा याद कर लें।

स्वतंत्रता सेनानियों को नमन शायरी

गुलाम बने इस देश को आजाद तुमने कराया है,
सुरक्षित जीवन देकर तुमने कर्ज़ अपना चुकाया है,
दिल से तुमको नमन है करते,
ये आजाद वतन जो दिलाया है।

Happy 75th Independence Day 2023

आओ देश का सम्मान करें,
शहीदों की शहादत याद करें,
एक बार फिर से राष्ट्र की कमान,
हम हिंदुस्तानी अपने हाथ धरे,
आओ स्वतंत्रता दिवस का मान करें।

दुनिया का सबसे प्यारा देश

तिरंगा लहरायेंगें,
भक्ति गीत गुनगूनायेंगें,
वादा करो इस देश को,
दुनिया का सबसे प्यारा देश बनायेंगें।

आशा करता हूँ आपको स्वतंत्रता दिवस की शायरी पसंद आएँगी।

भारत के 75वें इंडिपेंडेंस डे पर उन स्वतंत्रता सेनानियों और बलिदानियों को शत शत नमन जिन्होंने हमें आजाद वतन दिलाया, जिनकी बदौलत आज हम स्वतंत्र भारत में सांस ले रहे हैं।

यह न पूछें की आपका देश आपके लिए क्या करता है, बल्कि पूछें की आप अपने देश के लिए क्या कर सकते हैं।

अगर मैं देश की सेवा में मर गया, तो भी मुझे गर्व होगा, मेरे खून की हर बूँद इस देश के विकास में योगदान देगी और इसे मजबूत और गतिशील बनाएगी।

आप सभी देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की ढ़ेरों सारी शुभकामनाएं, आईये आज से हम संकल्प लेते है की भारत को भ्रष्टाचार मुक्त और खुशहाल देश बनायेंगे।

ये भी पढ़ें


स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं सन्देश और एसएमएस 2023

तो चलिए अब मैं आप सभी के साथ स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं सन्देश और एसएमएस शेयर करने जा रहा हूँ। Independence Day Wishes in Hindi, Independence Day SMS Collection 2023, 15 August 2023 SMS, Swatantrata diwas sandesh, Swatantrata Diwas Ki Hardik Shubhkamnaye Sandesh Hindi Me, Independence Day Best Quotes, SMS, Wishes & Shayari Collection 2023.

आप सभी को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाये


मेरे लिए स्वतंत्रता का मतलब…

“मैं” से ऊपर उठकर “हम” भावना पर आना और

बिना किसी जातीय, धार्मिक और सामाजिक भेदभाव के

सबको समान अधिकार देना है।


#1. आजादी की शायरी

(1)

दे सलामी इस तिरंगे को जिससे तेरी शान हैं।

सर हमेशा ऊचा रखना इसका, जबतक तुझमे जान हैं।

स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई हो।

(2)

दिल दिया है जान भी देंगे ऐ वतन तेरे लिए।

Happy Independence Day 2023

#2. स्वतंत्रता दिवस पर शेर

ज़माने भर में मिलते है आशिक कई,

मगर वतन से ख़ूबसूरत कोई सनम नहीं होता।

नोटों में लिपटकर, सोने में सिमटकर कर मरे है कई,

मगर तिरंगे से ख़ूबसूरत कोई कफ़न नहीं होता।

संस्कार और संस्कृति की शान मिले ऐसे।

#3. हिन्दू मुस्लिम एकता सन्देश

हिन्दू-मुस्लिम और हिंदुस्तान मिले ऐसे।

हम सब भारतीय मिलजुल कर रहे ऐसे।

मंदिर में अल्लाह और मस्जिद में राम मिले जैसे।

ये बात हवाओ को बताये रखना।

रौशनी होगी चिरागों को जलाये रखना।

लहू दे कर जिसकी हिफाजत की है हमने,

उस तिरंगे को सदा अपने दिल में बसाये रखना।

#4. देश पर गर्व की शायरी

यूनान-ओ-मिस्र-ओ रोमा सब मिट गए जहाँ से।

अबतक मगर है बाकि नाम-ओ-निशाँ हमारा।

कुछ बात है की हस्ती मिटती नहीं हमारी,

सदियों से रहा है दुश्मन दौर-ए-जहाँ हमारा।

सारे जहा से अच्छा हिन्दूस्तान हमारा हमारा

#5. देशभक्त शायरी सन्देश

देशभक्तों के बलिदान से, स्वतंत्र हुए है हम।

कोई पूछे कौन हो तो गर्व से कहेंगे भारतीय है हम।

सभी भारतियों को स्वतंत्रता दिवस मुबारक हो।

अपनी आजादी को हम हरगिज़ मिटा सकते नहीं।

सर कटा सकते है लेकिन सर झुका सकते नहीं।

#6. देश मोहब्बत की शायरी

इश्क तो करता है हर कोई, अपने महबूब पर मरता है हर कोई।

कभी वतन को महबूब बना कर देखा तुम पर मरेगा हर कोई।

#7. शहीद शहादत सन्देश

लिख रहा हु मैं अंजाम जिसका कल आगाज़ आयेगा।

मेरे लहू का हर एक कतरा इन्कलाब लायेगा।

मैं रहू या न रहू पर ये वडा है तुमसे मेरा,

मेरे बाद वतन पर मरने वालो का सैलाब आयेगा।

#8. देशप्रेम सन्देश शायरी

मैं भारतवर्ष का हरदम सम्मान करता हूँ।

यहाँ की चांदनी मिटटी का ही गुणगान करता हूँ।

मुझे चिंता नहीं है स्वर्ग जा कर मोक्ष पाने की,

तिरंगा हो कफ़न मेरा, बस यही अरमान करता हूँ।

Happy Independence Day 2023

#9. देश पर मरमिटने का सन्देश

आजादी की कभी शाम नहीं होने देंगे।

शहीदों की क़ुरबानी बदनाम नहीं होने देंगे।

बची हो जो एक बूंद जिस्म में लहू की,

भारत माता का आँचल नीलम न होने देंगे।

#10. एकसाथ मिलकर रहने का सन्देश

ये नफरत बुरी है, न पालो इसे।

दिलो में खलिश बहुत है, निकालो इसे।

न इसका, न उसका, न तेरा, न मेरा,

ये वतन हम सबका है, आओ बचा लो इसे।

#11. मुस्लिम देशप्रेम सन्देश

मुक्कमल है इबादत और में वतन में इमां रखता हूँ।

वतन की शान की खातिर अपनी हथेली पे जान रखता हूँ।

क्यों पढ़ते हो मेरी आँखों में नक्शा पाकिस्तान का,

मुसलमान हु मैं सच्चा, अपने दिल में हिंदुस्तान रखता हूँ।

सभी देशवाशियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।

#12. भारतीय नौजवान का सन्देश

कभी ठंड में ठिठुर कर देख लेना, कभी तपती धुप में जल कर देख लेना।

कैसे होती है हिफाजत मुल्क की, कभी सरहद पर चल कर देख लेना।

स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं Happy Independence Day 2023.



                                                 2023 76th  QUESTION76 वें स्वतंत्रता दिवस पर पांच वाक्यों लिखिए?
स्वतंत्रता दिवस पर निबंध कैसे लिखते हैं?
15 अगस्त पर क्या भाषण दे?हम स्वतंत्रता दिवस 10 पंक्तियों में क्यों मनाते हैं?76 वां स्वतंत्रता दिवस है या 76 वां?भारत कब आजाद हुआ और किसने करवाया?15 अगस्त 1947 को क्यों चुना गया?76 वें स्वतंत्रता दिवस कब है?भारत के 75 में स्वतंत्रता दिवस की थीम क्या है?76 वां स्वतंत्रता दिवस कब है?What Independence Day is August 15?15 अगस्त कौन सा स्वतंत्रता दिवस है?Is this the 76th Independence Day?Is this 15 August 75th Independence Day?What is the theme of 76th Independence Day?Is this 76th Independence Day 2023?

Post a Comment

2Comments
  1. Nice Blog! Are you searching best company for an independent day office celebration, Look no further! Because we are the best team for the Independence Day Office Activities celebration for your corporate employees. We provide all types of creative and entertaining office activities for the best celebration and to create a good environment.

    ReplyDelete
Post a Comment